द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में गांजे की डिलीवरी बॉय गिरफ्त में आया है, जो अपने ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट लिया करता था. मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है जहां गांजे के गस्ती दल की टीम को देख हाथों में झोला लिए शख्स ने जब पुलिस की जिप्सी को आते देखा तो वहां से भागने लगा. गश्तीदल के पुलिसकर्मियों ने संदेह के आधार पर खदेड़ उस युवक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर युवक के झोले से भारी मात्रा में गांजा और एक ऑनलाइन पेमेंट करने का डिवाइस मिला है.
पूछताछ में पकड़ में आए शख्स ने बताया कि बैंक का ये पेमेंट डिवाइस उसकी पत्नी के अकाउंट का है. जिसे वह ग्राहकों के सुविधा के आधार पर पेमेंट लेने के लिए इस्तेमाल किया करता था. फिलहाल पुलिस पकड़ में आए गांजा डिलीवरी करने वाले से आगे की पूछताछ में जुटी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट