द एच डी न्यूज़ डेस्क: Alia Bhatt की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड Worldwide Box Office Collection 108 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म देश और दुनिया भर में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और नई फिल्मों की रिलीज के बाद भी यह फिल्म झुकने को तैयार नहीं है। खैर आने वाले दिनों में आलिया भट्ट की इस फिल्म के सामने कई रोड़े आने वाले हैं।
अमिताभ बच्चन की फिल्म “झुंड” के आगे भी नहीं झुकी गंगूबाई
आलिया भट्टी की फिल्म ने आठवें दिन 4.50 करोड़ (Domestic) की कमाई की है. बीते दिनों ही बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई, इसके बावजूद गंगूबाई ने काफी अच्छी कमाई की. और सभी का दिल जीतने में कामयाब रही. सिनेमाघरों में दि बैटमैन और अमिताभ बच्चन की झुंड ने दस्तक दे दी है लेकिन आलिया की फिल्म का जादू अभी भी कम नहीं हुआ है। वीकेंड के बाद चीजें साफ तौर पर नजर आएंगी और आने वाले हफ्तों में प्रभास की राधे श्याम भी रिलीज होने वाली है। इसके अगले हफ्ते ही अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज होने वाली है. । ऐसे में आने वाले दिनों में आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई के लिए मुश्किलें खड़ी होना आवश्यक है।
एक किताब पर बनी है फिल्म
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर बेस्ड है। फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई की भूमिका अदा की है।अलिया भट्ट को सभी ने बहुत प्यार दिया. और उनकी एक्टिंग की सभी ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म में वैश्य समाज के बारे में बताया है. की किस तरह से गंगूबाई ने वैश्य व्रता को अधिकार दिलाया और उनके लिए किस हद तक लड़ी. गंगूबाई काठियावाड़ी में टीवी एक्टर और मशहूर कोरियोग्राफर शांतनु माहेश्वरी ने अहम रोल अदा किया है। शांतनु के एक्टिंग को भी जनता ने बहुत सराहा है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया है। आलिया की इस फिल्म में जिम सर्भ, विजय राज और हुमा कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण किरदार अदा किया है।इन सब की एक्टिंग बेहतरीन है.
-गरिमा झा की रिपोर्ट