ROHTAS : खबर रोहतास जिले के सासाराम से है। जहां रामनवमी जुलूस के बाद दो समुदायों के बीच हुए हिंसा के बाद सासाराम में स्थिति बिल्कुल ही सामान्य है। वहीं आज रमजान का दूसरा जुम्मा का नमाज था। जिसके बाद रोहतास जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रामनवमी जुलूस के बाद उत्पन्न हुए हिंसा के बाद का यह पहला जुम्मे का नमाज था।
इसी बीच सासाराम में नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को हिंदू समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही दोनों समुदाय के बीच आपसी सामंजस और सौहार्दपूर्ण एवं शांति बनाए रखने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा गुलाब का फूल देकर एक शांति का संदेश देने का कोशिश किया गया।
वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इसका स्वागत किया और हिंदू समुदाय के लोगों का धन्यवाद करते हुए आपसी सौहार्द बनाने की दोनों समुदाय से अपील भी की। बता दें सामाजिक संगठन के इस पहल से सासाराम में दोनों समुदायों के बीच शांति ओम आपसी सौहार्द बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट