भागलपुर: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के 17 वें दिन नमामि गंगा घाट पर गंगा आरती हुई. पटना के कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम भी किया गया. इस दौरान बाबा भोलेनाथ का गीत सुन सभी कावड़िया झूम उठे. पटना कि संगीतकार बबिता कुमारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया.
साथ ही अजगैबीनाथ मंदिर घाट और नमामी गंगे घाट दोनों जगहों पर जहान्वी गंगा महाआरती के तत्वावधान में गंगा महाआरती की गयी. संजीव झा के नेतृत्व में गुलशन झा,शिवम् चौधरी,देव कुमार मिश्र अजगैबीनाथ घाट और कृष्णा मिश्रा,शुभम चौधरी,रजनीश झा नमामी गंगे घाट में गंगा महाअरती किया गया। गंगा महाअरती का संकल्प मिलन झा और नवीन झा ने नमामी गंगे घाट पर कटिहार डायरेक्टर डीआरडीए विनय कुमार के द्वारा संकल्प कराया गया।
इसके साथ ही अजगैबीनाथ सिढ़ी घाट पर बोल बंम के द्वारा संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस दौरान नगर परिषद के सफाई निरक्षक दिलिप दुबे ,एनडीए कार्यकर्ता.गौतम सिन्हा, मनिष झा, अजित यादव, अनिकेत झा,डॉ अल्का चौधरी, स्वेता सिंह,रानी झा, प्रेम नाथ गुप्ता, प्रेम प्रभा देवी, सहित इत्यादि कांवडिया मौजद थे ।
-संतोष राज की रिपोर्ट