रांची : झारखंड एटीएस द्वारा संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ लगातार नकेल कसी जा रही है. शनिवार को एटीएस को बड़ी सफलता मिली. एटीएस की टीम ने श्रीवास्तव गिरोह के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर एटीएस ने 32 लाख रुपए बरामद किए.
दरअसल, आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के द्वारा विगत कुछ दिनों में अमन श्रीवास्तव गिरोह के कुछ गुर्गों की गिरफ्तारी की गई थी. उनके विरुद्ध एटीएस ने केस भी दर्ज किया है. इन केस की जांच के क्रम में अमन श्रीवास्तव गिरोह के फडिंग, आर्थिक तंत्र, हवाला चैनल एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता चला.
टीम ने सत्यापन के बाद चार फरवरी को गिरोह के अहम गुर्गे संदीप प्रसाद उर्फ अविनाश उर्फ विनोद उर्फ आशीष उर्फ प्रमोद को रातु थाना क्षेत्र के चटकपुर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर एटीएस ने रातु चटकपुर स्थित उसके घर से रंगदारी के रूप में वसूले गए, 32 लाख रुपए जब्त किए. साथ ही पांच मोबाइल फोन, एक राउटर एवं दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए.
गौरी रानी की रिपोर्ट