पटना : गांधी मैदान बम विस्फोट मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई खत्म हो गई है. सजा का फैसला जज दोपहर तीन बजे सुनाएंगे. बचाव पक्ष के वकील सैयद इमरान गनी ने कहा कि हम लोगों ने न्यायालय से अपील किया है कि इन सभी अभियुक्तों के रिहैबिलिटेशन पूरी उम्मीद है. इसलिए इन्हें कैपिटल सजाना दिया जाए.
आपको बता दें कि उनका यह भी कहना था कि हमने यह भी न्यायालय के समक्ष रखा है कि सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णय हैं. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर अभियुक्त के रिहैबिलिटेशन की उम्मीद है. उन्हें कैपिटल सजाना दी जाए. तीन बजे फिलहाल फैसला आएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट