मुजफ्फरपुर : जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर एक लाइन होटल के निकट एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की है. साथ ही ट्रक भी ज़ब्त कर थाने ले आई है.
मामले के बारे में गायघाट थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को ये सफलता मिली है. कुल 494 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है. बरामद शराब हरियाणा एक्साइज की इंपीरियल ब्लू ब्रांड की बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान पंजाब जिले के पटियाला निवासी कृपाल सिंह के रूप में हुई है. साथ ही थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.