द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में पिछले दिनों गायघाट शेलटर होम में लड़कियों के साथ हुए बलात्कार को लेकर आज कई महिला संगठन ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. बता दें कि गायघाट शेलटर होम मामले को लेकर पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से लेकर डाकबंगला चौराहा तक कई महिला संगठन ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की.
महिला संगठनों का मांग है कि बिहार सरकार गायघाट बालिका गृहकांड को लेकर जल्द करें. इस मामले में जो भी बड़े लोग शामिल हो उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजें. उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय नाबालिग लड़कियों के साथ-साथ महिला भी सुरक्षित नहीं है. इसी को लेकर कई महिला संगठन आज सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखायी दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट