पटना : बिहार विधानसभा मंडल की कार्रवाई जारी है. विधानसभा के साथ ही विधान परिषद में भी बजट सत्र चल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर भड़क गए और उन्हें सदन में ही फटकार लगा दी. साथ ही वो जिस संस्थान को संभाल रहे हैं, उसकी जांच कराने की चेतावनी भी दे डाली.
संबोधन के बीच में टोकने से हुए नाराज
दरअसल, मुख्यमंत्री कल विधान परिषद में राज्य सरकार द्वारा बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में किए कामों का उल्लेख कर रहे थे. इधर, राजद एमएलसी बार-बार मुख्यमंत्री को उनके संबोधन के बीच टोक रहे थे. इसी बात से सीएम नीतीश नाराज हो गए और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर उनकी पार्टी के एमएलसी पर तंज कसा.
जेल से होगी तारीफ
सीएम नीतीश ने कहा कि फोन-वोन आएगा न जेल से ही, तारीफ होगी आपकी जेल से ही, आप चिंता ना करें. मैं समझ रहा हूं, आप जो बीच में बोल रहे हैं वो इसलिए बोल रहे हैं ताकि ये बात ना फैल जाए कि आप चुपचाप बैठे हुए थे. सीएम नीतीश की फटकार के बाद राजद एमएलसी शांति हो गए और उनके संबोधन के बीच में उन्हें टोकना बंद कर दिया.
हालांकि, संबोधन के अंत में सीएम नीतीश ने बिस्कोमान चेयरमैन सुनील कुमार सिंह को चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि इसके संस्थान का भी आप लोग बढ़िया से हिसाब-किताब करिएगा. गौरतलब है कि राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह लंबे समय से बिस्कोमान के चैयरमैन मैन हैं. ये संस्था राज्य भर के किसानों को बीज और खाद उपलब्ध कराती है.
तेजस्वी को भी लगाई थी फटकार
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सीएम नीतीश ने सदन में किसी फटकार लगाई हो. इससे पहले वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी सदन में फटकार लगा चुके हैं. राज्यपाल के ध्यानवाद ज्ञापन के दौरान जब तेजस्वी ने सीएम नीतीश को बीच में टोका था तो उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है. अभी सुनोगे तो आगे काम देगा.