जमशेदपुर : भारत एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से साथ होकर लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत कदमा थाना क्षेत्र की यह घटना चिंताजनक है. जहां फल विक्रेताओं को अपनी दुकान के आगे हिंदू फल दुकान लिखना महंगा पड़ गया.
ज्ञात हो कि जमशेदपुर के कदमा स्थित बाजार में कुछ फल विक्रेता अपनी दुकान के आगे हिंदू फल दुकान लिखकर फलों को बेच रहा था. जिसके मद्देनजर इसी दौरान किसी ने राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट के माध्यम से जमशेदपुर एसएसपी को त्वरित कार्यवाई का आदेश दे दिया. जिसके तुरंत बाद एसएसपी ने कदमा थाना को उक्त फल विक्रेता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर फल विक्रेता पर 107 दप्रस के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं रघुवर दास ने भी इस पर अप्पति जताया है तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू रॉय ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में सोशल मीडिया के आधार पर सिर्फ कार्रवाई करना गलत है. जमीनी हकीकत भी देखा जाना चाहिए था. इसके अलावा भी कई दिग्गजों ने इस संबंध में अपना रोष जताया है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट