मुंबई : बॉलीवुड के अलावा अब लोगों में भोजपुरी फिल्मों का क्रेज भी लगाता बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा, रानी चटर्जी, रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह सहित कई सितारों की फैन फॉलोइंग लाखों में हैं. इन सितारों को लोग देश हीं नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद करते हैं. यहीं वजह है कि आज भोजपुरी स्टार्स भी लैविश लाइफस्टाइल में किसी से पीछे नहीं है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन भोजपुरी स्टार्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो लग्जरी गाड़ियों का शौकीन हैं.
भोजपुरी स्टार और सिंगर मनोज तिवारी का नाम भी इस लिस्ट में है. उनके पास ऑडी Q7, इनोवा, फॉरच्यूनर, होंडा सिटी और मर्सिडीज बेंज हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी गाड़ियों की कीमत लाखो में है. भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने हाल ही रेड कलर की मर्सिडीज कार खरीदी है, इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ भी शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, रानी और उनकी नई कार’. फैन्स उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस शुभि शर्मा का नाम भी इश लिस्ट में शामिल है. शुभि लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक रखती हैं. शुभि के पास ब्लैक कलर की मर्सिडीज कार है. इसकी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि मेरी लवली नई कार मर्सिडीज. आम्रपाली दुबे अब भोजपुरी की फेमस और टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. कहा जाता है कि भोजपुरी में वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी है. बात करें गाड़ियों की तो आम्रपाली के पास रेंज रोवर, बीएमडबल्यू और फॉरच्यूनर जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं.
भोजपुरी सिनेमा में अमिताभ बच्चन के नाम से अपनी पहचान रखने वाले रवि किशन के पास भी कई लग्जरी गाड़ियां है, जिनमें बीएमडबल्यू से लेकर मर्सिडीज बेंज, जगुआर शामिल है. इसके सथ ही उनके पास टोयोटो क्रिस्टा भी है जिसकी कीमत लाभग 13.44 लाख रुपए है.