बॉलीवुड : दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली स्वरकोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. आज वह 92 साल की हो गई हैं. आज का दिन लता दीदी के साथ उनके फैंस और बॉलीवुड के लिए भी काफी खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट पर लिखा है कि, लता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है. पर्सनली, उनका आशीर्वाद शक्ति का स्रोत है. मैं लता दीदी की लंबी और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.
जूही चावला ने ये ऐलान किया है कि वह लता मंगेशकर के बर्थडे पर 100 पेड़ लगाएंगी. उन्होंने लिखा, ‘लता मंगेशकर के बर्थडे पर 100 पेड़ लाऊंगी. रेडियो सुन रही थी. आपके 70 के दशक के गाने बज रहे थे. आपकी आवाज को सुनकर ऐसा लगा जैसे फूलों की बारिश हो रही है. जैसे गंगा जी बह रही है.’ जूही ने इसके साथ ही लता मंगेशकर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है.
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे लता ताई. जिनकी आवाज सभी के जिलों को छू जाती है. मेरी जिंदगी का ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिस दिन मैं आपके गाने नहीं सुनता. भगवान गणेश आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी दें.’ इसके साथ ही मधुर ने हैशटैग लिखा, म्यूजिक की देवी.
अमित शाह ने लिखा, सादगी व सौम्यता की प्रतिमूर्ति स्वर कोकिला आदरणीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ. लता दीदी ने अपनी मधुर आवाज से भारतीय संगीत को पूरे विश्व में गुंजायमान किया है। आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.
बता दें कि लता मंगेशकर ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि कई राजनेता, खिलाड़ी भी लता मंगेशकर के फैन हैं. लता मंगेशकर ने अपने गानों से सभी का दिल जीता है. इसके साथ ही सिंगर ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. लता को साल 1969 में पद्म भूषण, 1989 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, साल 1999 में पद्म विभूषण, साव 2001 में भारत रत्न और साल वन टाइम अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.
इनके अलावा लता को साल 1982 में फिल्म परिचय के लिए, साल 1974 में फिल्म कोरा-कागज के लिए और साल 1990 में फिल्म लेकिन के लिए यानी कि 3 बार ब्लेबैक सिंगर के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.