PATNA :आज महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजधानी पटना के कोने-कोने से लगभग 28 झांकियां खाजपुरा शिव मंदिर आ रही है.इसके साथ ही महाशिवरात्रि महोत्सव पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम गणमान्य अतिथि महोत्सव में शामिल हुए.आपको बता दें कि खाजपुरा शिव मंदिर में हर वर्ष दीघा के विधायक संजीव चौरसिया के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाता है और हर वर्ष अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को देखने के लिए पहुंचते है.
बिहार के कोने कोने से लोग खाजपुरा शिव मंदिर इन मनमोहक दृश्य को देखने के लिए पहुंचते हैं। और इस शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पिछले 1 महीने से चल रही है. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही ,राज्यपाल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खुद डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी डॉक्टर मानवजित सिंह ढिल्लों ने सुरक्षा की कमान संभाली है.
शिवरात्रि महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि पूरे देश से बेहतरीन कलाकार राजधानी पटना के खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचे है.बता दें इस बार झांकियों के आने को लेकर यातायात व्यवस्था में भी काफी बदलाव किए गए हैं और लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर कई नए रूट का भी निर्धारण किया गया है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट