PATNA : बिहार के साथ पूरे देश में बेटी बचाओ, बेटी बचाओ का नारा बड़े जोश के साथ लगाया जाता है. बिहार सरकार राज्य की बेटियों को लेकर कई तरह के दावे करती है. बेटियों के बिहार में अब सुरक्षित होने की बात करती है लेकिन क्या यह कितना सही… क्या सच में बिहार में बेटियां सुरक्षित हैं. दरअसल, आज एक मां जिस तरह से न्याय की मांग कर रही है उससे सरकार के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामला यह है कि, आज जहानाबाद में रहने वाली सरोजनी देवी अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए सहयोग कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान मां से नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा से न्याय की मांग की. मां का कहना है कि, स्थानीय दबंग प्रमोद कुमार एवं उनके दो भाई द्वारा उसकी बेटी के साथ स्कूल जाने के दौरान छेड़छाड़ करते हैं. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई लेकिन जहानाबाद टाउन थाना प्रभारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.
इधर, दबंगों द्वारा बेटी को स्कूल जाने के दौरान उठाने की धमकी दिए जाने के बाद मां ने अपनी बेटी को स्कूल जाने से रोक दिया है. दबंगों द्वारा को लेकर थाना में 14 नवंबर को मामला दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से बच्ची का पूरा परिवार डर के साये में रह रहा है. पीड़िता की मां और परिवार के सदस्यों को अनहोनी का खतरा सता है. वहीं, इस मामले की जानकारी जब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को हुई तब विजय सिन्हा ने एसपी को कड़ी कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट