द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य विभाग मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश की घटना को लेकर आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. वाराणसी की घटना को लेकर मुकेश सहनी काफी नाराज दिखे. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जातियों को सम्मान नहीं मिलता है. भारत हमारा, कोई भी कही भी जाकर कार्यक्रम कर सकता है.
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी वीआईपी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सहनी ने कहा कि आने वाले 2024 में पार्टी को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है. किसी भी मंत्री को उत्तर प्रदेश में कस्टडी में लेना उचित नहीं है. एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद छोटी पार्टियों को कही न कही उपेक्षा की जाती है.
आपको बता दें कि पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री व वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. इस संबंध में पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एनडीए की बैठक का बहिष्कार इसलिए किया है क्योंकि यहां विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुनी जाती है. वह एनडीए का हिस्सा हैं और बात रखने का उन्हें पूरा हक है.
मुकेश सहनी ने कहा कि ‘सन ऑफ मल्लाह’ की धमक उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रही है. प्रदेश को सन ऑफ मल्लाह से डर लगता है. वहां 5000 पुलिसकर्मी लगाए गए. मेरा डर दिखा यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. नरेंद्र मोदी जी का विश्वास है कि सबका साथ सबका विकास हो. योगी जी को समझने की जरूरत है. योगी जी ही बताएंगे कि आखिर उन्होंने क्यों हमें आजादी नहीं दी.
फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करना चाहती थी पार्टी
बता दें कि सहनी की पार्टी यूपी के लखनऊ और वाराणसी सहित तमाम बड़े शहरों में फूलन देवी की प्रतिमा स्थाऊपित करना चाहती थी. इस सिलसिले में जब सहनी वाराणसी पहुंचे तो वहां उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया गया और दूसरी फ्लाइट से कोलकाता भेज दिया गया.