बेगूसराय : जिले में एक बार फिर दोस्ती कलंकित हुई है जहां दोस्त ने दोस्त को ही गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी की है. युवक नवीन सिंह का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में पीड़ित की मां तनुज देवी ने बताया कि गांव के ही राजीव सिंह के पुत्र शुभम से इसकी दोस्ती थी.
विगत दो महीने पहले शुभम ने गोलू का एंड्रॉयड मोबाइल ले लिया था. गोलू लगातार अपने मोबाइल की मांग कर रहा था. सोमवार को शाम में शुभम गोलू को बुलाकर ले गया और उसे गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में गोलू को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां गोलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी राज बिंदु का कहना है कि मोबाइल के लिए गोलू और राजीव सिंह के पुत्र शुभम आपस मे दोस्त थे. जिसमें मोबाइल को लेकर कुछ झगड़ा हुआ. झगड़ा के बाद शुभम ने गोलू को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सारे बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट