SULTANGANG – भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावण के तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार को मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा के द्वारा डाक कांवड़िया सेवा शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान शाखा के अध्यक्ष सीमा रामुका ने बताया कि सावन मास के प्रत्येक रविवार को निःशुल्क डाक कांवड़िया सेवा शिविर लगाये जाते हैं।
जिसमें सभी डाक कांवड़िया एंव कांवड़िया को निःशुल्क शुद्ध पेयजल एवं नींबू शिकंजी का वितरण टाउन माॅल के समिप किए जा रहे हैं। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा के सदस्य, रेखा सिंघानिया, सविता रामुका, पुनम जादुका, सहित इत्यादि शाखा के सदस्य मौजुद थे।
सुल्तानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट