GAYA : गया में सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट द्वारा बोधगया के कालचक्र मैदान में बुद्ध जयंती के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा शिविर का उद्घाटन बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने फीता काटकर किया है। वहीं चिकित्सा शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श देकर नि:शुल्क दवा, सैनिटाइजर मास्क एवं आवश्यकता पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी जा रही है. जिसका लाभ बुद्ध जयंती के मौके पर दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया।
इस संबंध में सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण ने बताया कि बुद्ध जयंती के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल शिविर लगाकर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है और नि:शुल्क दवा, सैनिटाइजर मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है।
आपको बता दें कि अब तक सैकड़ों श्रद्धालुओं को मुफ्त चिकित्सा सेवा दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसके लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है। अगर कोई श्रद्धालु दूर-दराज से चिकित्सीय सेवा लेना चाह रहा है, तो उसके इलाज हेतु एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट