PATNA : कुछ समय पहले बेमौसम बारिश से तापमान एकाएक गिरने के कारण एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की मांग ठंडी पड़ गई थी, लेकिन गर्मी का पारा चढ़ते ही पिछले एक हफ्ते से इनकी मांग तेजी से बढ़ी है। साथ ही शीतल पेय की भी खूब मांग है। क्योंकि गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा लोग शीतल जल ही खोजते है। हालांकि हम सब जगह रेफ्रिजरेटर लेकर नहीं घूम सकते है।
इसी को देखते हुए आम जन की सुविधा के लिए तपिश गर्मी में अम्बेदकर पथ, पटना-14 पर सर्व जन कल्याण समिति की तरफ से निःशुल्क ठंडा पेयजल का शुभारंभ किया गया है। बता दें इस शुभ काम का आंरभ समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ‘टिंकल’ ने किया। वहीं मौके पर सदस्य एवं आमजन रमेश चन्द्र रमण, कृष्णा मुखर्जी, अनिल सिन्हा, लल्लू प्रसाद, शशिभूषण वर्मा, संजय वर्मा, ए. के. पांडेय, उमेश प्रसाद, देवराज सिंह, दिनेश ठकराल, शंकर एवं महेश उपस्थित रहें।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट