PATNA: यदि आपको भी कोई विदेश ले जाने के नाम पर रूपयों की डिमांड कर रहा है तो सावधान हो जाईये क्योंकि पटना में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो झांसा देकर रूपये की धन उगाही कर रहा है। पटना में आफिस खोलकर विदेश में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर लाखों रूपये ऐठ लेता है।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब विदेश जाने के नाम पर 130 लोगों से लाखों की ठगी की शिकायत लेकर पटना के एसके पुरी में पीड़ित पहुंचे। पीड़ित की माने तो इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर हर व्यक्ति से 35 से 40 हजार रुपए मांगे गए थे। गिरोह के सदस्यों ने झांसा देकर सारे रूपये ले लिए और फिर फरार हो गए हैं।
पुलिस को दिेए लिखित शिकायत की माने तो गिरोह रूपये लेकर फरार हो गया। इन लोगों से पासपोर्ट भी जप्त कर लिया गया है। वीजा बनाने के नाम पर मासूम लोगों से बोरिंग रोड में एक प्राइवेट एजेंसी के द्वारा लाखों की ठगी की गई है। बिहार झारखंड यूपी के भी लोग इसमें शामिल है । अभी सभी लोग इसके पुलिस थाना में आवेदन देने के लिए हुए हैं। उनकी मांग है कि जिस प्राइवेट एजेंसी के द्वारा इन लोगों से जो रुपए ठगी की गई है उसे पुलिस वापस दिलवा दे एवं जालसाज को जेल भेजें।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट