PATNA: पटना में सरेआम बर्थ डे पार्टी मनाने वाले पूरे गिरोह पर गाज गिरी है। पटना एम्स एलिवेटेड पर गोलियों की ठाय- ठाय से बर्थडे पार्टी मनाना मंहगा पड़ा। वीडियो एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर राहुल यादव नाम के युवक के ने इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव की थी। जिसमें कई युवा अपने दोस्त का बर्थडे मनाते इस वीडियो में दिख रहे थे।
द एचडी न्यूज पर खबरे दिखाए जाने के बाद पटना पुलिस ने एक्शन लेते हुए केक काटने और फायरिंग करने वाले लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि 8 मई को सोशल मिडिया के माध्यम से एक विडियों प्राप्त हुआ जिसमें देखा गया कि 35-40 की संख्या में युवक सड़क पर जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं तथा उस विडियों में, दो व्यक्तियों के द्वारा लगातार फायरिंग किया जा रहा है।
वायरल विडियों का सत्यापन करने के उपरांत स्पष्ट हुआ कि वायरल विडियों इंस्टाग्राम के माध्यम से सौरभ यादव नामक लड़के के द्वारा अपने जन्मदिन की पार्टी दिघा खगौल एलिवेटेड रोड जो पाटली पथ के नाम से भी जाना जाता है, बेली रोड के उपर से गुजरने वाले हिस्से पर मनाया गया है। जिसमें एक गाड़ी पर 7-8 केक रखकर करीब 10-12 गाड़ी से 35-40 की संख्या में आए युवकों के द्वारा रोड को बाधित कर पार्टी मनाया जा रहा है। इस जन्मदिन की पार्टी मनाने के क्रम में आतिशबाजी कर रहे है और उसी क्रम में सौरभ यादव जिनके चेहरे पर केक लगा हुआ है और एक अन्य युवक जिसकी पहचान रजनीश कुमार के रूप में हुई है।
इसके द्वारा एक पिस्टल का प्रयोग करते हुए दोनों ने कई राउण्ड हवाई फायरिंग की। इस संबंध में रूपसपुर थाना कांड संख्या 257/22 दिनांक 08/05/22 धारा- 147/148 भा0द0वि0 एवं 27/35 शस्त्र अधि. एवं 25 ( 9 ) एमेडेमेंट एक्ट 2019 दर्ज किया गया है, तथा कांड अनुसंधान के क्रम में अभी तक कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने घटना के समय वहाँ अपनी उपस्थिति को स्वीकार किया है। इनके द्वारा विडियों अबतक 19 लोगों की पहचान की गई है, जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट