पटना ब्यूरो
पटना: राज्य में चार और नये कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आया है। जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 589 पहुंच गयी है। इन नये चार मरीजों में दो नालंदा, एक सीवान तथा एक अरवल से हैं। जिनकी उम्र 42, 24,24 तथा 35 वर्ष है। सभी संक्रमित पुरुष हैं।
राज्य में मिले चार और कोरोना संक्रमित, 589 पहुंचा आंकड़ा

Leave a comment
Leave a comment