PATNA: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से चार नबालिग बच्चियों को बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ये वही बच्चियां है जो दरभंगा में तीन दिनों से गायब थी। बहला फुसलाकर गायब करने वाला युवक इन बच्चियों को छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने चारों बच्चियों को शेल्टर होम में रखा और उनके परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है।
आपको बता दें कि दरभंगा से गायब चार नाबालिग बच्चियां बरामद कर ली गई है। पटना के पत्रकार नगर पुलिस ने दरभंगा से गायब चार नाबालिग बच्चियों को बरामद कर लिया है। सभी के अभिभावकों को पटना बुलाया गया है।
बच्चियों से पूछताछ करते हुए उन्हे शेल्टर होम में रखा गया है। पूछने पर यह भी बताया गया कि ये सभी समस्तीपुर घूमने निकले थे, जिन्हे बहला फुसला कर कही ले जाने की साजिश रची जा रही थी। फिलहाल दरभंगा से गायब चार नाबालिग बच्चियों के अभिभावक पटना जिन्होंने पटना पुलिस के बेहतर काम के लिए दिया धन्यवाद दिया है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट