बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कॉर्पियो और ट्रक की सीधी टक्कर में स्कार्पियो सवार चार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के एनएच 31के समीप की है। इस घटना के बाद काफी देर तक एनएच 31पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा। इस घटना के बाद उस जगह देखने के लिए काफी भी जुड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार लाखो ओपी क्षेत्र के आजाद नगर कासिमपुर में श्राद्ध कर्म हो रहा था ।इ सी क्रम में दही खत्म हो गया था। जिसमे 5 लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर दही लाने के लिए गए हुए थे। जब सिंघौल ओपी क्षेत्र के रजौरा से दही लेकर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक की साइड में जाकर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में स्कॉर्पियो पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। सभी मृतक की पहचान कासिमपुर के आजाद नगर निवासी स्व कापो राय के पुत्र चीकू कुमार,कासिमपुर के ही निरंजन राय के पुत्र पंकज कुमार और उनके दो रिश्तेदार बताये जाते हैं जबकि एक अन्य रिश्तेदार की हालत गम्भीर बताई जा रही है।आनन फानन में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी गम्भीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट