बिहार में मौसम बदल गया है। राज्य के अलग-अलग शहरों में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच आंधी से कई विद्युत खंभे व तार टूट रहे हैं। बिहार के गया और पटना में हुए अलग-अलग हादसों में शुक्रवार को अबतक पांच लोग जान गंवा चुके हैं। गया में चार तो पटना के फतुहा में एक की मौत करंट लगने से हुई है।