खगड़िया जिला स्थित बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नदी में नहाने के दौरान चार दोस्त पानी में डूब गए. हालांकि, समय रहते लोगों ने तीन को बचा लिया. वहीं, एक की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक मामला बलैठा गांव का है.
गांव के रहने चार दोस्त खेलते- खेलते कोशी नदी में नहाने के लिए चले गए. इसी दौरान दो दोस्त राजा और मारुति नदी के तेज बहाव में बहने लगे. इसके बाद दो दोस्त बचाने के लिए आगे आए लेकिन वे भी तेज पानी के बहाव के शिकार हो गए. हालांकि, नदी किनारे खड़े दो लोगों ने सभी दोस्तों को पानी में डूबते हुए देख लिया. इसके बाद दोनों लोगों ने दो को डूबने से बचा लिया. फिर तीसरे को भी पानी से सुरक्षति बाहर निकाल लिया गया. लेकिन चौथा दोस्त राजा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से पानी में बह गया जिसकी तलाश जारी है.