दिव्यांशु सिंह
गौली थाना क्षेत्र के सुगांव के समीप कार व बोलेरो के आमने सामने के टक्कर में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छपवा चौक से मोतिहारी जाने वाली एनएच 28 ए सुगांव पेट्रोल पंप के समीप बेतिया की ओर से जा रही कार को मोतिहारी की ओर से तीव्रगति से आ रही बोलेरो ने आमने सामनेजोरदार टक्कर मार दी।जिससे कार में सवार चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।किसी तरह उनकी जान बच सकी।घटना को देख लोगों ने घायलों को इलाज के लिए चिकित्सक के पास लेकर चले गए। बोलेरो चालक मौके से निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती पर निकले एस आई महाबीर मिश्रा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। घायलों में प0 चंपारण जिला के लौरिया के रानी कुमारी,प्रीति कुमारी,रूपेश कुमार,आकाश कुमार शामिल है। बताया जाता है कि सभी पढ़ाई के शिलशिला में लौरिया से पटना जा रहे थे। कार चालक की ततपरता व सतर्कता के चलते बच्चो की जान बच सकी। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया पुलिस आवश्यक करवाई में जुटी हुई है.