रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में 3550 करोड़ रुपए लागत की कुल 539 किलोमीटर लम्बी 21 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ. कुल सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार के मंत्रीगण, राज्य के लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे.
झारखंड में राज मार्गों के स्थिति बेहतर हो, सड़कों का चौड़ीकरण और नए सड़कों पर केंद्र सरकार से सहयोग मिले, यह भी मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है. मंत्री का मैं आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राज्य सरकार का साथ देने का वादा किया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं अन्य सांसद और विधायकगणों के साथ आज राज्य में एनएच की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला. इस दौरान मैंने नई परियोजनाओं, सड़कों के साथ पौधरोपण और एलीफैंट कॉरिडोर जैसे अन्य विषयों पर भी बात रखी.
गौरी रानी की रिपोर्ट