पटना : आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों को फ्री कोचिंग देकर चर्चा में आयी संस्था सुपर-30 के संस्थापकों में से एक बिहार के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस अभयानंद की मेंटरशिप में एक नई संस्था की शुरुआत पटना में की गई है.
‘ब्रह्मजन चेतना मंच’ द्वारा संचालित ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ के तहत ब्रह्मजन छात्रों के लिए मेडिकल और आईआईटी की निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. संस्था द्वारा छात्रों के रहने और खाने की सुविधा भी मुफ्त दी जाएगी. ब्रह्मजन चेतना मंच के ब्रह्मजन विद्यापीठ दावा जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन की वजह से छात्रों के सलेक्शन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. इस में भाग लेने वाले छात्रों के ऑनलाइन फार्म भरने के लिए अंतिम तारीख 8 मई तक निर्धारित की गई है. संस्था की माने तो जो छात्र इसमें भाग लेना चाहते हैं वह www.brahmjan.com की बेवसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.