द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. द एचडी न्यूज के पूर्व पत्रकार पुरुषोत्तम कुमार को जाप प्रमुख पप्पू यादव का साथ मिला है. जाप प्रमुख ने अपने पार्टी से उनको बख्तियारपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए हैं. इस युवा पत्रकार पुरुषोत्तम कुमार को शुरू से ही राजनीति का शौक था. इन छोटी सी उम्र में राजनीति का इतना बड़ा शौक बहुत कम ही देखने को मिलता है. इनका प्रयास था कि अगर किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन जोश और जुनून की वजह से इन्हें आज बिहार की जानी मानी पार्टी जाप से टिकट मिला. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी का सिंबल दिया. इस मौके पर युवा प्रत्याशी काफी खुश नजर आए. पुरुषोत्तम कुमार ने उनसे आर्शीवाद लिया और धन्यवाद किया.