द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के द्वारा अपने कार्यकाल में मछुआरा समाज को लेकर किए गए कार्यों को लेकर मछुआरा समाज उन पर काफी आक्रोशित है. लगातार मछुआरा समाज के द्वारा उन पर निशाना साधा जा रहा है. बिहार राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय सहनी ने आज राजधानी पटना में मुकेश सहनी पर जमकर आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी ने मत्स्य जीवी सहयोग समिति को अफसरशाही के शोषण करने के लिए मंत्री का पद हटाकर प्रबंधक बनाकर सभी मछुआरा समितियों में अफसर को लूट करने का आदेश दिया है. जिससे मछुआरों में मंत्री सहनी के खिलाफ आक्रोश है. पूर्व उपाध्यक्ष ने मंत्री सहनी के कार्यकाल में लिए गए फैसलों के जांच करने की मांग भी है. मुकेश सहनी तथाकथित सन ऑफ मल्लाह नहीं है. सहनी का अवतार मान सिंह के रूप में हुआ है. पूरे बिहार के मत्स्यजीवी सहयोग समितियों द्वार उनका पुतला दहन कराने का तारीख की घोषणा तय करना था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट