देहरादून : कांग्रेस को झटका पर झटका लग रहा है. उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा. उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई वनाधिकारों को लेकर. मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा. कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को छह साल के लिए निष्कासित किया.
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रहे किशोर उपाध्याय को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने सदस्यता दिलाई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी सदस्यता कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके अलावा पार्टी के संगठन महामंत्री अजय कुमार, सांसद अजय टम्टा और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी इस दौरान मौजूद रहे. हाल ही में किशोर उपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने सभी पदों से हटा दिया था. जिसके बाद नाराज किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस के हाथ को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.