PATNA:आज राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क (हार्डिंग पार्क) में छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्ववर्ती छात्र संघ के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अगुवाई में बैठक आहूत की गई. छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव रुचि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से अध्ययन प्राप्त कर चुके पूर्ववर्ती छात्र, नौजवान, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, अभियंताओं, कलाकारों, पत्रकारों व खिलाड़ियों सहित सेवानिवृत्त वृद्धजनों सहित अनुवर्ती छात्रों को एक मंच पर लाने की चर्चा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र संघ का निबंधन प्रक्रिया अभिलंब पुरी कराने पर सहमति बनी. मोहम्मद जमील हसन अंसारी व रुचि श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान करने वाले राष्ट्रपति से सम्मानित धर्मेंद्र कुमार को सचिव, संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष, अजीत पटेल व आशीष कृष्णा को संयुक्त सचिव, गौतम पटेल को राज्य संयोजक सह सदस्य व युवा समाजसेवी संजीव कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया. निबंधन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए संस्था के सचिव धर्मेंद्र कुमार को अधिकृत किया गया.
कृष्णा पटेल ने कहा कि बहुत जल्द सभी निजी, सरकारी व गैर सरकारी विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय संयोजक और सभी जिला में जिला संयोजक का मनोनयन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी संस्था के राज्य संयोजक गौतम पटेल को सौंपी गई. इस संस्था का मूल उद्देश्य यह होगा कि जात- पात, ऊंच-नीच और धर्म- मजहब से ऊपर उठकर छात्र हित और जनहित में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जागरूक कर उस योजना से लाभान्वित कराना, आरक्षण रोस्टर का सही अनुपालन कराना, बिहारी छात्रों के साथ हो रही विभिन्न प्रकार की हकमारी पर अंकुश लगाना और बिहार में डोमिसाइल नीति लागू कराने पर विशेष बल देना है.
सीमित संसाधन और सीमित सरकारी नौकरियों में बिहारी छात्रों को वास्तविक हक और अधिकार मिल सके. वहीं दरभंगा से चलकर आए इस संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद जमील हसन अंसारी ने संस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव कार्य करने के लिए आश्वस्त करते हुए अपना विचार प्रकट किया. इस संस्था का निबंधन प्रक्रिया पूरा करने के उपरांत संस्था का अपना बैंक अकाउंट खुलवाने कि पुरी जिम्मेवारी संस्था के सचिव धर्मेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष संजीव कुमार की होगी. विशेष परिस्थिति में निबंधन प्रक्रिया से पहले कोर कमेटी की एक और बैठक बुलाई जा सकती है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट