PATNA : बड़ी खबर दानापुर से है जहां दानापुर के रूपसपुर के पास पूर्व आईपीएस अधिकारी व गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के ठिकानों पर छापामारी चल रही है. बता दें कि 2 दिन पूर्व आदित्य कुमार के जमानत याचिका को न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया था. वहीं, आज सुबह से आदित्य कुमार के तीन ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने धावा बोला है. दरअसल, यह छापामारी आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर हैं.
गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर 1.38 करोड़ से अधिक के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप है। जिसको लेकर आज पटना के दानापुर अंतर्गत सगुना मोर स्थित वशी कुंज अपार्टमेंट समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आरोप घटित होने के बाद पद मुक्त कर दिया गया था। बता दें कि, गया कि पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर कई अन्य आरोप भी गठित हो चुके हैं. फिलहाल, कानून की नजर में वह फरार हैं.
यब भी बता दें कि, बीते दिनों पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने फर्जी चीफ जस्टिस ऑफ बिहार बनकर बिहार डीजीपी एसके सिंघल को फोन कर पूर्व एसएसपी को शराब मामले में आरोप मुक्त करने और पोस्टिंग देने की बात की थी. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा था और मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी जांच की जाने लगी और उसके बाद इस मामले को आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान को सौंप दिया गया. इसके बाद से ही छापेमारी चल रही है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट