PATNA :लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में अब मच गया है.दरसरल एलजीपी रामविलास की पार्टी के पूर्व प्रवक्ता कृष्णा कुमार कल्लू ने खुलकर पार्टी के खिलाफ बोला कहा खून पसीने से हमने इस पार्टी को सीज है और अब मुझे पार्टी से निकाला जा रहा है। वहीं कृष्णाकुमार कल्लू ने आरोप लगते हुए कहा कि अब पशुपति पारस से रात के वक्त चुपे चोरी मिलते हैं। हमारे पास वह ऑडियो भी है वह अगले एपिसोड में हम आपको खोलेंगे।
बता दें कि इस बयान को जारी रखते हुए कहा ,मुझे अनैतिक तरीके से साजिश के तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के द्वारा 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है. मैंने पार्टी में लोकतंत्र के लिए आवाज बुलंद की. पार्टी को लगातार कमजोर करने वाले प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से शिकायत की जिसकी वजह से मुझे निष्कासित किया गया. लेकिन मैं इस निष्कासन को सही नहीं मानता और मैं पार्टी संविधान को आधार बनाकर आगे की लड़ाई लडूंगा।
राजू तिवारी पर निशाना साधते कहा ,पार्टी में बहुत से ऐसे लोग हैं जो राजू तिवारी की साजिश से पीड़ित हैं और वह भी जल्द अपनी आवाज बुलंद करेंगे. राजू तिवारी पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं इसका प्रमाण है कि वो रात के अंधेरे में पशुपति पारस से मिलने जाते हैं जिन्होंने हमारी पार्टी को तोड़ा था. राजू तिवारी पशुपति पारस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.
ऐसे में एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर मैंने चिराग पासवान से आग्रह किया है कि मेरे आरोपों की जांच कराई जाए और सही पाए जाने पर राजू तिवारी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए नहीं तो उनकी साजिशों की वजह से एक बार फिर पार्टी बड़ी टूट की तरफ बढ़ रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट