PATNA : बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर यू पी गुप्ता और उनकी पूरी टीम पटना के बिहारी साव लेन पहुंची। जहां लंगर टोली चौराहा स्थित साहू समाज भवन में स्वर्गीय इंजीनियर कृष्णा प्रसाद को सप्तवमीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। आपको बता दें कि स्वर्गीय इंजीनियर कृष्णा प्रसाद बिहार तैलिक साहू सभा के पूर्व अध्यक्ष रह चूके हैं। जिन्होंने बिहार तैलिक साहू समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किया।
वहीं बिहार तैलिक साहू समाज के शैक्षणिक और राजनीतिक भागीदारी में उनकी अहम भूमिका रही है। बता दें बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर यू पी गुप्ता और उनकी पूरी टीम ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए, श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें अनुग्रहित किया। इस मौके पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर यू पी गुप्ता और उनकी टीम ने श्रद्धांजलि सभा में आए गणमान्य लोगों से भी मुलाकात की।
साथ ही बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर यू पी गुप्ता और उनकी पूरी टीम विनम्र ने पीड़ित परिवार के सभी लोगों से मुलाकात करते हुए सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्वर्गीय इंजीनियर कृष्णा प्रसाद की पत्नी श्रीमती मालती गुप्ता, पुत्र निशांत कृष्णा,दामाद बीबी गुप्ता, पुत्री सोनालिका गुप्ता, पुत्र नितिन कृष्णा मौजूद रहे। पीड़ित परिवार से मिलते हुए उन्होंने सांत्वना देकर इस धैर्य की घड़ी में साहस रखने की अपील की।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट