SULTANGANJ: राजद बिहार में अपनी ताकत मजबूत करना चाहती है। बदलते बिहार के समीकरण में सत्ता में लौटने के बाद बिहार राजद के नेताओं को राजद सुप्रीमो की तरफ से टास्क भी मिल चूका है। ऐसे में पूरे बिहार में राजद अपने जनाधार को बढाने में जुटी है।
सुलतानगंज में आज दिन के एक बजे जिला परिषद सदस्या उत्तरी क्षेत्र के आशा जायसवाल के निवास पर राजद के पूर्व एमपी मुंगेर के विजय कुमार विजय औपचारिक मुलाकात करते हुये संगठन की मजबूती को लेकर विचार विर्मश किये गये।
इस दौरान सुलतानगंज प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज , पुर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, शाहंकुण्ड प्रखंड के डेलीगेट मेम्बर साधो यादव,पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी के बडे पुत्र प्रविण कुमार,संजय यादव , विनोद जयसवाल सहित इत्यागी महागठबंधन के नेता मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट