सीतामढ़ी जिले के भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर आज सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय ने अपने समर्थकों के साथ उस स्थल का दौरा किया जहां नेपाल सेना की गोली से एक भारतीय युवक की मौत हो गई थी. 3 दिन पूर्व नेपाल की ओर से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में भारत के एक नागरिक की मौत हो गई थी वहीं दो अन्य भारतीय को गोली लगी थी जो गंभीर रूप से घायल हुए थे.पूर्व सांसद अर्जुन राय ने सुरसंड प्रखंड प्रमुख राज नारायण यादव के साथ विकेश की विधवा पत्नी से मुलाकात की तथा सरकार से हरसंभव मदद के साथ इंसाफ दिलाने का भरोसा भी दिया.