PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने से सामने आ रही है जहां पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। उसने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा कि हुलास पांडेय के बेटे ने खुद को सिर पर गोली मारी। पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उसकी जान नहीं बच सकी।