पटना: बिहार में सरकार किसी की भी हो अपराधियों का तांडव जारी रहेगा। खासकर वैशाली में जो लोकतंत्र की धरती कही जाने वाली जिले में हत्या आम बात हो चुकी है। जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाईपास सब्जी मंडी के पास की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मुकेश साह को लगभग एक दर्जन गोली मारी है, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्हें आननफानन में हाजीपुर में स्थित एक नीजि नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते हो लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया कि अपराधियों ने स्वचालित हथियार से फायरिंग की है। पुलिस मौके से एक दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुटे हैं। वही वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने कहा कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा अपराधियों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।