द एचडी न्यूज डेस्क : मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ निगरानी की छापामारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस खुलासा के बाद राजेंद्र प्रसाद को कुलपति पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है.
पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने क्या कहा
भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि बिहार की लगभग हर विश्वविद्यालय लूट का अखड़ा बन गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति और कॉलेज के प्रिंसपल पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था करने के बजाय समानों की खरीददारी और कंस्ट्रक्शन कार्य में ज्यादा रूची लेते हैं और उस काम के नाम पर अवैध संपत्ति बनातें हैं. मगध विश्वविद्लाय के भ्रष्ट कुलपति के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का धनयवाद किया. उन्होंने कहा कि अब राजेंद्र प्रसाद को कुलपति के पद से हटा देना चाहिए. इसके साथ बिहार के अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार के खिलाफ जांच करवानी चाहिए.