द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. और पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे.
विद्या सागर निषाद परबत्ता से कई बार विधायक रह चुके हैं. लेकिन लंबे वक़्त से बीमार होने के कारण पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे. विद्या सागर लालू यादव की सरकार के वक़्त मंत्री थे. चारा घोटाले मामले में भी इनका नाम आया था. जिसके बाद उनको जेल हुई थी, लेकिन साक्ष्य के अभाव में बाद में वह बरी हो गए थे.