PATNA : बिहार की सियासत में लगातार महागठबंधन और बीजेपी के नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. जब से बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है तब से सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, नीतीश बाबू राजनीतिक छलावा बंद करिए। आप से ना कोई जुड़ेगा ना कोई टूटेगा। देश की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.
उन्होंने यह भी कहा कि, नीतीश कुमार पूरे देश के विपक्षी पार्टी को जोड़ने वाले थे लेकिन, क्या हिमाचल में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जोड़ पाए ? बता दें कि, रविशंकर प्रसाद इतना पर ही नहीं रुके। उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर भी हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि, आखिर बिहार में सरकार चल कैसे रही है. बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने क्रोध के कारण अपने गांव में बैठे हैं. बिहार में यह कैसा सुशासन है जहां लगातार हत्याएं हो रही हैं और खौफ का माहौल बन रहा है.
बता दें कि, अब बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. जिसको लेकर पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस के नेताओं का जुटान हुआ है. जिसको लेकर भी रविशंकर प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. यह भी बता दें कि, आज सांई सिलाई केंद्र में विभिन्न टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र बांटा गया. जिसको लेकर रविशंकर प्रसाद का कहना था कि, आज हर समाज की लड़कियां आगे बढ़ रही हैं. हर एक लड़की के हाथ में हुनर हो और यही हमारी यह सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कोशिश है कि देश के हर एक आम आदमी में हुनर होना चाहिए।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट