PATNA: पूर्व मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान राज्य में गिरती हुई क़ानून व्यवस्था तथा बढ़ रहे अपराध का मुद्दा उठाया। उन्होंने बुधवार शाम 07.30 बजे से डॉ संजय कुमार जो एनएमसीएच के प्राध्यापक एवम् फ़ार्माकोलॉजी के विभागाध्यक्ष है उनके लापता होने के विषय पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा की बिहार में पुनः जंगलराज की पुनरावृत्ति के साथ अपहरण लूट और भय के माहौल की शुरुआत हो चुकी है।
ज्ञात हो की विगत 01 मार्च से डॉ संजय से उनके परिवारजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। वे किसी कॉलेज के निरीक्षण के सिलसिले में मुज़फ़्फ़रपुर जाने वाले थे लेकिन उनकी गाड़ी महात्मा गांधी सेतु के पास लावारिस हालत में बरामद की गई, उनका मोबाइल फ़ोन भी उनकी गाड़ी में ही पाया गया। डॉ संजय की पत्नी सलोनी कुमारी ने उनके अपहरण की एफ़आइआर पत्रकार नगर थाना में की है।
पूर्व मंत्री ने डॉ संजय की सकुशल घर वापसी के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जाँच करने तथा सरकार का ध्यान राज्य में बढ़ते हुए अपराध की घटनाओं की ओर आकृष्ट करते हुए तत्काल अपराधियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक करवाई करने की माँग की ताकि लोगो का फिर से क़ानून व्यवस्था में विश्वास स्थापित हो सके।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट