नंदन निराला
गिद्धौर: बिहार के मुखिया व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पायदान पर नित्य नए नए आयाम गढ़ रहा है. सूबे के हर गांव में जनहित से जुड़े सुख सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की पुरजोर कवायद नितीश सरकार द्वारा की जा रही. सरकार के अति महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत सूबे के हर जिले में पंचायत स्तर पर हर एक वार्ड में पक्की सड़क व हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं. उपरोक्त बातें बिहार सरकार पूर्व मंत्री सह जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने पतसंडा पंचायत के छतरपुर गांव के निकट मुख्य राजमार्ग के किनारे वार्ड नम्बर 12 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल का नल योजना के उदघाटन समारोह के मौके पर उपस्थित वार्ड वासियों से कही. उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के प्रति संकल्प और आपके सहयोग का ही यह प्रतिफल है कि आज इस वार्ड की एक बड़ी आबादी को घर घर मे शुद्ध पेयजल नसीब हो पायेगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रावत ने नीतीश सरकार द्वारा निचले स्तर पर विकास के किये गए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर बखान किया. इस उदघाटन समारोह के मौके पर पूर्व मंत्री द्वारा योजना का उदघाटन फीता काटकर किया गया. इस मौके पर वार्ड पतसंडा मुखिया संगीता सिंह समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, फौदी प्रसाद यादव, दलपति यादव, वार्ड सदस्या रानी देवी वार्ड डब्लु पंडित ,बृंदा देवी, कोरेशा खातून, , ग्रामीण शंकर पासवान, गौरी पासवान, गुड्डू शर्मा, उमेश यादव,संतोष विश्वकर्मा, राजीव रावत, संतोष रावत दिनेश रावत, पजेंद्र रावत, तिलक रावत, सुजीत सक्सेना के अलावे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजद थे.