RANCHI : रांची में राज्यभर के अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी अपनी मांगों को लेकर राजभवन के पास धरने पर बैठे है.वहीं कई महिला एएनएम जीएनएम आमरण अनशन पर है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इनके अनशन को खत्म करने को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की गई है.ऐसे में आज सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो धरनास्थल पहुंचे।
बता दें कि JMM के पूर्व विधायक अमित महतो ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री विपक्ष में थे तब अनुबंधकर्मियो की समस्याओं को हल करने की बात करते थे, आज जब सत्ता में है, 3 साल बीतने के बाद उन्होंने अपना कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया।इतना ही नहीं इस बयान को जारी रखते हुए बोले , हम इनकी कार्यशैली की तीखी निंदा करते हैं.
रांची से रंजीत कुमार की रिपोर्ट