झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के खिलाफ उनकी बहु रेखा मिश्रा ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की है। शिकायत की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बहू ने डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय और अपने पति शुभांकन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी है। रांची पुलिस का कहना है कि रेखा मिश्रा शनिवार की शाम महिला थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि पूर्व डीजीपी समेत पूरा परिवार दहेज की खातिर उन्हें प्रताड़ित करता है। बार-बार उनसे पैसा और सामान लाने के लिए कहा जाता है। कुछ दिन पहले परिवार के सभी सदस्यों ने पीड़िता को काफी परेशान किया था तो वह अपने मायके चली आई थीं। मायके में आने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाना में जाकर केस दर्ज करा दिया। रेखा और शुभांकन की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही रेखा मिश्रा को प्रताड़ित किया जा रहा था। रेखा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई बार परिवार संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था।
बीजेपी नेता की बेटी हैं रेखा : धनबाद जिला के निरसा में रहने वाली रेखा मिश्रा बीजेपी नेता गणेश मिश्रा की बेटी हैं। रेखा मिश्रा के अनुसार उन्होंने अपने पति को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन पति कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर गंभीरता से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।