PATNA : बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कल पटना आ चुके है। साथ ही कल उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि हिंदू राष्ट्र घोषित होना बाकी है बल्कि हिंदू राष्ट्र हो चुका है। अब घोषणा होना बाकी है। इस बयान पर जदयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्र – राष्ट्र ही रहेगा। भारत – भारत ही रहेगा ,लोग बदलते रहते हैं। लेकिन जमीन और आसमान वही रहता सिर्फ इंसान बदल जाता है।
कर्नाटक की जीत पर गुलाम रसूल ने कहा कि बजरंगबली का गदा नहीं चला बजरंगबली का गदा कांग्रेस के पास आ गया है। अब अपना बीजेपी के लोग उस गदा से सर बचा कर रखें। अब भारत के युवाओं को देश के बेरोजगारों को शब्दों से तसल्ली नहीं दे सकते है। वहीं गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया कि कर्नाटक को एक नंबर बना लूंगा बाकी लोगों को बाकी राज्यों को एक नंबर आपने नहीं बनाया या नहीं शब्दों से सिर्फ वादे करते हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट