द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि छपरा लोकसभा के अमनौर विधानसभा से जदयू के लोकप्रिय पूर्व विधायक कृष्ण कुमार मंटू बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बता दें कि अभी कुछ देर पहले पटना में एनडीए की ओर से ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें तय हुआ है कि जदयू 122 सीटों पर जबकि भाजपा 121 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं जदयू अपने कोटे से सात सीट हम पार्टी को दी है.