PATNA : मुंगेर के तारापुर में पार्वती नगर स्थित शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्यकर्ताओं ने समता पार्टी के संस्थापक, पूर्व सांसद, बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी की 87वीं जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।मौके पर मुंगेर समेत राज्य भर से आए कार्यकर्ताओं, अतिथियों और नेताओं ने श्री शकुनी चौधरी को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं और बहुत बधाई दी।
जन्मदिन महोत्सव समारोह में श्री शकुनी चौधरी के मझले बेटे और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी परिवार वालों के साथ पिता को बधाई दी और कार्यकर्ताओं के साथ जन्मोत्सव में भाग लिया। मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री श्री चौधरी के तीनों बेटे, बेटियां, नाती पोते सभी मौजूद रहे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट